जिलाधिकारी ने बाल पर्यवेक्षण गृह और दत्तक संस्थान का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी निरीक्षण

सारण, 25 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी अमन समीर ने समाज कल्याण विभाग, बिहार द्वारा जिले में संचालित बाल पर्यवेक्षण गृह और विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों ही संस्थानों में बच्चों को मिल रही सुविधाओं की गहन समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

बाल पर्यवेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने वहां रह रहे बच्चों के भविष्य निर्माण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियोजन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करें। इसका उद्देश्य बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न प्रकार के कौशल प्रशिक्षण देने हेतु निबंधित करना है, ताकि वे गृह से बाहर निकलकर समाज में एक अच्छी पहचान बना सकें।

इसके अतिरिक्त, डीएम ने गृह की बुनियादी सुविधाओं को तुरंत अपग्रेड करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुराने उपकरणों जैसे अलमारी, वाटर कूलर आदि को हटाकर नए उपकरण लगवाने, और परिसर में एक फ्रिज स्थापित करने के लिए विभाग से तत्काल राशि की मांग करने को कहा। विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में जिलाधिकारी ने नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की लगातार निगरानी करने पर बल दिया। जिलाधिकारी के इस कदम से जिले के बाल कल्याण संस्थानों में सुविधाओं के विस्तार और बच्चों के बेहतर भविष्य की उम्मीदें बढ़ी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

   

सम्बंधित खबर