नशामुक्ति दिवस एवं संविधान दिवस पर जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ

कटिहार, 26 नवंबर (हि.स.)। विकास भवन के सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में नशामुक्ति दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर संविधान दिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, उत्पाद अधीक्षक एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर बिहार के मद्य निषेध मंत्री बिजेंद्र यादव के अभिभाषण की लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग का प्रसारण किया गया, जिसका आयोजन जिला मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा किया गया था।

नशामुक्ति दिवस के अवसर पर आमजनों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने तथा नशीले पदार्थों का परित्याग करने की चेतना जागृत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

शिक्षा विभाग द्वारा निबंध लेखन, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रभात फेरी का आयोजन कर लोगों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया गया और नशीले पदार्थों के उपयोग एवं व्यापार के विरुद्ध एकजुट होने का संदेश दिया गया। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, जीविका दीदियों एवं बच्चों को नशीले पदार्थों का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई।

कटिहार जिला में मद्यनिषेध के सफल कार्यान्वयन में अहम भूमिका निभाने वाले मद्यनिषेध पदाधिकारी सुभाष कुमार सिंह, अधीक्षक मद्यनिषेध, श्रीकांत कुमार, निरीक्षक मद्यनिषेध, खुशबू कुमारी, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, रवि किशोर प्रसाद, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, सोना लाल कुमार, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, सुमंत कुमार सुमन, सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध तथा मद्यनिषेध के कार्यालय कार्यो को दृढतापूर्वक एवं सक्रियता के साथ स-समय निष्पादन करने में महत्ति भूमिका निभाने हेतु नीतिश कुमार ठाकुर, कार्यपालक सहायक एवं मो. राशिद आलम, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को नशामुक्ति दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर