सोनपुर मेला में होगा 29 नवम्बर को डॉग शो का आयोजन

सारण, 28 नवंबर (हि.स.)। एशिया के सबसे बड़े और ऐतिहासिक सोनपुर मेला 2025 में इस बार दर्शकों के लिए एक बेहद खास और रोमांचक आकर्षण जुड़ने जा रहा है। सारण जिला प्रशासन के सौजन्य से मेले के दौरान एक शानदार डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है, जो पशु प्रेमियों और आम जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह आयोजन 29 नवंबर 2025 को डाक बंगला मैदान, सोनपुर में निर्धारित किया गया है। सोनपुर मेले की ऐतिहासिकता के बीच कुत्तों की विभिन्न नस्लों का यह प्रदर्शन निश्चित रूप से मेले के आकर्षण को कई गुना बढ़ा देगा। इस शो में देश भर से लाए गए विभिन्न नस्लों के प्रशिक्षित और सुंदर कुत्ते अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उम्मीद है कि इस आयोजन में बॉक्सर, डोबरमैन, कैवेलियर किंग चार्ल्स स्पैनियल, गोल्डन रिट्रीवर, और फ्रेंच बुलडॉग जैसी कई प्रतिष्ठित और लोकप्रिय नस्लें शामिल होंगी। इन शानदार कुत्तों की चाल, आज्ञाकारिता और मनमोहक प्रस्तुति दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी। यह शो न केवल मनोरंजन का केंद्र होगा बल्कि यह दिखाएगा कि सही प्रशिक्षण और देखभाल से ये जानवर कितने शानदार साथी बन सकते हैं।

सारण जिला प्रशासन ने इस अनूठे आयोजन के पीछे के उद्देश्य को स्पष्ट किया है। इसका मुख्य लक्ष्य पशु प्रेमियों को एक साझा मंच प्रदान करना और समाज में कुत्ता पालन के प्रति सकारात्मक जागरूकता बढ़ाना है। यह शो लोगों को कुत्तों की विभिन्न नस्लों उनकी देखभाल और प्रशिक्षण के महत्व के बारे में शिक्षित करने का भी एक प्रयास है।

सारण जिला प्रशासन ने सभी पशु प्रेमियों, स्थानीय निवासियों और मेले में आने वाले आम जनता से इस रोमांचक डॉग शो में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

   

सम्बंधित खबर