डॉ. अभिजीत जसरोटिया ने पहलगाम नरसंहार पर राष्ट्रीय शोक जताया
- Admin Admin
- Apr 29, 2025

जम्मू, 29 अप्रैल (हि.स.)। एक कड़े शब्दों वाले संबोधन में वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रमुख कश्मीरी आवाज डॉ. अभिजीत जसरोटिया पूर्व एमएलसी गिरधारी लाल रैना और मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा ने आज पहलगाम नरसंहार के बाद विपक्षी दलों द्वारा शर्मनाक राजनीतिक अवसरवादिता की निंदा की जहां एक क्रूर आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई।
जम्मू के त्रिकुटा नगर में भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए डॉ. जसरोटिया ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं द्वारा दिए गए बयानों पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा जब देश शोक मना रहा है और परिवार अकथनीय क्षति से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो कुछ राजनीतिक नेता गैर-जिम्मेदाराना ढंग से गलत बातें फैलाकर इस त्रासदी से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने पाकिस्तान के साथ बातचीत के आह्वान और आतंकी हमले को तर्कसंगत बनाने के प्रयासों की कड़ी आलोचना की। डॉ. जसरोटिया ने टिप्पणी की यह राजनीतिक खेलों का समय नहीं है। यह राष्ट्रीय एकता का समय है। यह सुझाव देना कि आतंकवादी धर्म नहीं देखते हैं न केवल भ्रामक है बल्कि उन परिवारों का अपमान भी है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है - चाहे वे हिंदू तीर्थयात्री हों या कश्मीरी श्रमिक।
जिसे उन्होंने राष्ट्रीय भावना के साथ विश्वासघात बताया उन्होंने विपक्ष से आतंकवाद के लिए अप्रत्यक्ष औचित्य पेश करने के बजाय शोक संतप्त परिवारों के दर्द पर विचार करने का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता