कान्स फिल्म फेस्टिवल में जोधपुर की फैशन डिजाइनर डॉ शालिनी चयनित
- Admin Admin
- Jun 03, 2025
जोधपुर,03 जून (हि.स.)। फ्रांस के पैलेस डेस फेस्टिवल में आयोजित कान्स फ़िल्म फेस्टिवल-2025 में चयनित होकर जोधपुर शहर निवासी फैशन डिजाइनर डॉ शालिनी राजेंद्र शर्मा ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। फेस्टिवल में चयनित होने वाली वह राजस्थान की पहली महिला फैशन डिजाइनर बन गई है।
डॉ शालिनी पिछले 17 वर्षों से फैशन,टेक्सटाइल और हस्तकला के क्षेत्र में कार्यरत है जिनके द्वारा खादी टिशू से निर्मित एक विशेष ब्राइडल लहंगा जिस पर 5 ष्ठ पिकॉक हैंड एंब्रॉयडरी की बारीक कढ़ाई की गई थी,का फेस्टिवल के लिए चयन किया गया। यह उपलब्धि प्राप्त करने वाली वह प्रदेश की पहली महिला फैशन डिजाइनर है।
उल्लेखनीय है कि भारत पाक तनाव और अन्य तकनीकी कारणों डॉ शालिनी शर्मा फेस्टिवल में नहीं पहुंच सकी लेकिन उनका कहना है कि वह अपनी वस्त्रशाला अकादमी में ग्रामीण,शहरी व कम शिक्षित विद्यार्थियों को फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल,आर्ट,कढ़ाई,स्टाइलिंग और अब एआई फैशन डिजाइनिंग जैसे आधुनिक व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर ऐसे फेस्टिवल में भेजने के लिए सक्षम बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयास है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



