रियासी में ड्राफ्ट मास्टर प्लान बैठक बेनतीजा, नागरिकों ने विरोध जताया
- Admin Admin
- Oct 16, 2025
जम्मू,, 16 अक्टूबर (हि.स.)। रियासी में ड्राफ्ट मास्टर प्लान को लेकर आयोजित अहम बैठक बेनतीजा रही। जिला मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता विधायक कुलदीप राज दुबे और जिला विकास आयुक्त निधि मलिक ने की। बैठक में मास्टर प्लान विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधि और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
बैठक में नागरिकों ने मास्टर प्लान पर अपने सुझाव और आपत्तियां रखीं। अधिकांश लोगों ने योजना का विरोध किया और कहा कि मास्टर प्लान के नाम पर गरीब और मध्यमवर्गीय नागरिकों को बेवजह परेशान न किया जाए।
बैठक के बाद प्रेस वार्ता में विधायक कुलदीप राज दुबे ने कहा कि मास्टर प्लान शहर के विकास के लिए जरूरी है, लेकिन इसे जनता के हित को ध्यान में रखते हुए लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास की आड़ में किसी भी आम नागरिक को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
विधायक ने लोगों से अपील की कि वे अपनी आपत्तियां और सुझाव लिखित रूप में अधिकारियों को भेजें, ताकि वास्तविक चिंताओं को समझकर योजना में आवश्यक संशोधन किए जा सकें।
नागरिकों ने प्रशासन से यह भी मांग की कि मास्टर प्लान लागू करने से पहले जनभावनाओं का पूरा सम्मान किया जाए, ताकि रियासी का विकास सबके साथ समन्वयपूर्ण ढंग से आगे बढ़ सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



