सोनीपत में केएमपी पर हादसे में चालक की मौत 

-आगे

जा रही गाड़ी के ड्राइवर ने लगाए ब्रेक, केबिन काटकर निकाला शव

सोनीपत, 23 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत

के निकट स्थित कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह सड़क हादसे में गाड़ी के

ड्राइवर की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब आगे चल रही गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक

लगाए, जिससे पीछे आ रही गाड़ी टकरा गई। टक्कर के बाद चालक ड्राइवर केबिन में फंस गया।

उसे हाइड्रा मशीन की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो

गई।

गाड़ी का परिचालक शुभम भी घायल है।

परिचालक शुभम के मुताबिक, वह और जिशान दिल्ली के बवाना की जेजे कॉलोनी के रहने वाले हैं। वह

कोशी से सोनीपत के झुंडपुर जा रहे थे। शनिवार की सुबह गोपालपुर के पास पिपली में उनकी

गाड़ी आगे जा रही गाड़ी से टकरा गई। शुभम ने बताया कि हादसा सामने वाली गाड़ी के ड्राइवर

शीतल की लापरवाही से हुआ। उसने अचानक ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी।

खरखौदा

थाना के एएसआई संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। ड्राइवर

को हाइड्रा की मदद से निकाला गया, लेकिन वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने शुभम के बयान

पर शीतल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया

गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर