वीरवार को पहले नवरात्रा होने के चलते गूंज उठेंगे माता के जयकारों के साथ दरबार
- editor i editor
- Oct 02, 2024
शारदीय नवरात्रे वीरवार से शुरू होने जा रहे हैं जिसके चलते प्राचीन एवं ऐतिहासिक जोड़ेयां माता , दोलेमाता सहित बनी मां शक्ति माता, भंडार में चंडी माता, डगर में ज्वाला माता के दरबार श्रद्धालुओं के जयकारों से गूंज उठेगे हालांकि श्रद्धालुओं के लिए जोड़ेयां माता, दोले माता के दरबार पर लंगर की व्यवस्था की गई है ।इतना ही नहीं बसहोली जोड़ेयां माता लंगर कमेटी आज बसहोली से माता के जयकारों के साथ बांजल में लंगर लगाने के लिए पहुंच गई है।
जोड़ेयां माता वेलफेयर ट्रस्ट बनी के आशीष सोंधी आदिश सोंधी ने बताया कि जोड़ेयां माता के दरबार पर लंगर और श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है! सुशील बांजलिया ने बताया कि हर वर्ष की तरह मंदिर ट्रस्ट हर वर्ष की तरह श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने के लिए अपनी भूमिका निभाएगा! इसी तरह दोले माता मंदिर कमेटी ने बताया कि माता के दरबार पर लंगर और ठहरने की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है! वहीं एसडीएम बनी गैयासु उल हक बताया कि माता के दरबार पर प्रशासन द्वारा पानी, बिजली, स्वस्थ सुरक्षाा का बंदोबस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोले माता के दरबार पर श्रद्धालु सड़क के द्वारा भी जा सकते हैं। दूसरी ओर महानपुर ऐतिहासिक माता बनखंडी के दरबार पर लंगर की व्यवस्था की गई है इसकी जानकारी महंत भगवान दास ने दी जबकि जगदंबे माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी प्रशासन द्वारा पानी ,बिजली, सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है।