संदेशखाली में ईडी टीम पर हमले का मामला : लगभग दो साल बाद सीबीआई ने एक और मुख्य अभियुक्त को पकड़ा
- Admin Admin
- Nov 26, 2025
कोलकाता, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारियों पर हुए हमले के मामले में घटना के लगभग दो साल बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने एक और मुख्य अभियुक्त दुरंत मोल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। दुरंत मोल्ला निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां का करीबी सहयोगी बताया जाता है, जिसे कभी संदेशखाली का अघोषित शासक माना जाता था।
मोल्ला पर आरोप है कि उसी ने शाहजहां के सहयोगियों के उस दल का नेतृत्व किया था, जिसने ईडी अधिकारियों पर हमला किया था। इस घटना में जांच दल के तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए थे। ईडी अधिकारियों के साथ मौजूद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मी भी हिंसक भीड़ का निशाना बने थे, जिसने जांच टीम के कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
घटना के बाद प्रारम्भिक जांच राज्य पुलिस ने की थी, लेकिन मामले की बागडोर सीबीआई को सौंपे जाने के बाद मोल्ला की पहचान हमलावर दल के नेता के रूप में हुई। शाहजहां को राज्य पुलिस ने घटना के लगभग एक माह बाद गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मोल्ला दो वर्ष तक फरार रहा।
बुधवार तड़के सीबीआई अधिकारियों ने उसे उत्तर चौबीस परगना जिले के एक ठिकाने से पकड़ा, हालांकि एजेंसी ने उसके सटीक गिरफ्तारी स्थान का खुलासा नहीं किया है। मोल्ला को दिन में अदालत में पेश किया जाएगा, जहां सीबीआई उसकी हिरासत की मांग करेगी।
शाहजहां करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले का मुख्य अभियुक्त है और उस पर संदेशखाली में अवैध भूमि कब्जे, खेती योग्य भूमि को जबरन खारे पानी से मत्स्य पालन क्षेत्र में बदलने तथा स्थानीय महिलाओं के यौन शोषण सहित कई गंभीर आरोप हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



