नवादा, 20 जुलाई (हि.स.)। बुद्धिजीवी विचार मंच ने रविवार को अकबरपुर प्रखंड स्थित तेलभद्रो गांव में प्रभातफेरी निकला गया। यहां पर एक मीटिंग भी हुई थी। उस गांव के ग्रामीण चिकित्सक नरेश यादव ने लोगों को एकत्रित करने का काम किया।
नवादा से डॉ सुनीति के साथ संयोजक अवधेश कुमार , सह संयोजक डॉ राजू रंजन कुमार, रामलखन प्रसाद, राम बिलास प्रसाद, अभिनाश कुमार, व्यास यादव आदि ने भाग लिया। तेलभद्रो एक संपन्न गांव दिखा। लोग खुशहाल दिखे। बिजली सड़क और सरकारी स्कूल अपनी अच्छी स्थिति में नजर आए, हां अच्छी शिक्षा का अभाव दिखा , लोग इसके प्रति सजग नहीं हैं,ऐसा लोगों का कहना है।
डॉ सुनिति ने कहा प्रभातफेरी बहुत अच्छा रहा। रात्रि से हो रही वारिश हमलोगों के जाते जाते चली गई। बच्चों में उत्साह दिखा, बुजुर्ग और महिलाएं अपना समर्थन देते दिखे। राजू रंजन के प्रेरक गीत महिलाओं बच्चों को काफी प्रभावित किया। जिससे लगा कि जागरूकता रैली काफी सफल हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन



