गोपालगंज में नामांकन प्रक्रिया जारी, दो प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
- Admin Admin
- Oct 13, 2025
गोपालगंज, 13 अक्टूबर (हि.स.)।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के तहत जिले में नामांकन प्रक्रिया जारी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पवन कुमार सिन्हा के दिशा-निर्देशन में नामांकन कार्य शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो रहा है।
साेमवार काे बैकुंठपुर, गोपालगंज, कुचायकोट और भोरे विधानसभा क्षेत्रों में अब तक किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। वहीं, बरौली विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के प्रत्याशी रूदल महतो (पिता-रामसुन्दर महतो, ग्राम-कमालपुर) ने नामांकन दाखिल किया है। इसी तरह हथुआ विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी कलिन्द्र कुमार राय (पिता-दीनानाथ सिंह, ग्राम-रतंचक नया टोला) ने पर्चा दाखिल किया।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नामांकन प्रक्रिया निर्धारित तिथि तक जारी रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा नामांकन के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, सुरक्षा एवं निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra



