यात्री बस पर गिरी बिजली की तार,टला बड़ा हादसा

पूर्वी चंपारण,16 अगस्त(हि.स.)। जिले के पताही थाना क्षेत्र के कोदरिया गांव में शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। करीब 50 यात्रियो से भरी एक यात्री बस पर अचानक हाई वोल्टेज बिजली की तार टूटकर गिर गई। तार गिरते ही बस में करंट दौड़ गया और कई यात्रियों को झटका लगने से अफरा-तफरी मच गई।

गांव के लोगों और बस चालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए जाते तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

महिला यात्री रानी कुमारी ने बताया कि अचानक बिजली का तार बस पर गिर गया और करंट फैल गया, लेकिन गनीमत रही कि गांव वालों की मदद से सभी सुरक्षित बाहर निकल गए। ग्रामीणों के सहयोग से बिजली के तार को हटवाकर बस को आगे की यात्रा पर रवाना किया गया। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजली विभाग को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर