बिजली माफी योजना गरीबों को लाभ पहुंचाने में विफल-पीडीपी के फैयाज मीर
- Admin Admin
- Oct 28, 2025
श्रीनगर, 28 अक्टूबर (हि.स.)।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक मोहम्मद फैयाज मीर ने मंगलवार को कहा कि गरीब उपभोक्ताओं की सहायता के लिए चार साल पहले शुरू की गई सरकार की बिजली माफी योजना उन्हें लाभ देने में विफल रही है। मीर ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि हर साल सर्दियों की शुरुआत के साथ बार-बार सरकारी आश्वासन के बावजूद लोगों को बिजली की कमी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि माफी योजना इस विश्वास के साथ शुरू की गई थी कि इससे गरीब परिवारों पर बोझ कम होगा लेकिन व्यवहार में कई संपत्तियों वाले लोगों को इसके बजाय लाभ हुआ है। मीर ने कहा कि गांवों में छह या सात घरों वाले परिवार हैं जिन्हें योजना के तहत राहत मिली है जबकि एक कमरे में रहने वाले गरीब परिवार 1,500 से 1,600 रुपये के बिजली बिल का भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने सरकार से एवाईपीएफ योजना के तहत लंबित बिजली बकाया के लिए एकमुश्त निपटान पर विचार करने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि इससे सरकार के खजाने में पर्याप्त राजस्व आ सकता है और भुगतान को नियमित करने में मदद मिल सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



