रिसॉर्ट में घुसा हाथी, बाल-बाल बचे टूरिस्ट

जलपाईगुड़ी, 26 नवंबर (हि.स)। जलपाईगुड़ी के एक रिसॉर्ट में हाथी के घुस आने से हंगामा मच गया। इस घटना से डुआर्स के मूर्ति टूरिस्ट सेंटर में दहशत फैल गई। हालांकि वहां मौजूद पर्यटकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात को एक दंतैल हाथी पास के पानझोरा जंगल से निकलकर मूर्ति नदी पार करके इलाके में घुस आया। उस समय वहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट और आम लोग मौजूद थे। हाथी मूर्ति में बन रहे एक प्राइवेट रिसॉर्ट में भी घुस गया। उस रिसॉर्ट में एक फंक्शन के लिए बांस का पंडाल लगाया गया था। जिसे हाथी ने तोड़ दिया। इसके बाद हाथी पास की सड़कों पर घूमने लगा। ऐसे में पहले तो वहां के लोगों ने हाथी को जंगल में वापस भेजने की कोशिश की। बाद में खुनिया स्क्वाड और जॉइंट फॉरेस्ट प्रोटेक्शन कमेटी के कर्मी मौके पर पहुंचे। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हाथी को वापस जंगल भेज दिया। जिसके बाद पर्यटकों ने राहत की सांस ली।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर