जयपुर-पुणे फ्लाइट बिना सूचना के रद्द, एयरपोर्ट यात्री होते रहे परेशान,बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
- Admin Admin
- May 23, 2025
जयपुर, 23 मई (हि.स.)। जयपुर एयरपोर्ट और एयरलाइन्स कंपनियों का मिस मैनेजमेंट यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। बिना सूचना के फ्लाइट रद्द होने का सिलसिला रुक नहीं रहा। शुक्रवार को जयपुर से पुणे जाने वाली एक फ्लाइट को बिना किसी कारण के रद्द कर दिया गया। यात्रियों को इसकी पहले कोई सूचना नहीं दी गई। इस कारण कई यात्री अपने निर्धारित समय पर सुबह करीब 3 से 4 बजे एयरपोर्ट पहुंच गए।
दरअसल, स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी-1077 रुटीन में जयपुर से पुणे के लिए जाती है, लेकिन शुक्रवार बिना किसी कारण के इस फ्लाइट को एनवक्त पर रद्द कर दिया। सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच जब 60 से ज्यादा पैसेंजर एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिली। ऐसे यात्रियों ने इसको लेकर नाराजगी जताई। यात्रियों का कहना है कि जब फ्लाइट रद्द ही करनी थी तो इसकी सूचना मोबाइल पर मैसेज के जरिए दी जा सकती थी।
इधर, जयपुर से बैंगलुरू जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी 1 घंटा 40 मिनट की देरी से चली। फ्लाइट संख्या 6ई-498 अपने निर्धारित समय सुबह 9:05 बजे रवाना होती है, जो आज सुबह करीब 10:45 बजे रवाना हुई। आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट हर रोज एक से दो फ्लाइट या तो रद्द हो रही है। अपने निर्धारित समय से 1 से लेकर 4 घंटे या उससे भी ज्यादा समय की देरी से उड़ान भर रही है। इस कारण यहां आने वाले पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ता है।
बेंगलुरु से दिल्ली जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। इसके बाद विमान की आधे घंटे तक जांच की गई। इसके बाद विमान को अनफिट मानते हुए उड़ान भरने से रोक दिया गया। सभी यात्रियों को बस और टैक्सी से दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट संख्या आईएक्स-1116 जो बेंगलुरु से दिल्ली जा रही थी, जो तय समय से करीब एक से डेढ़ घंटे की देरी से चली थी। विमान में करीब 190 यात्री समेत अन्य क्रू मेम्बर मौजूद थे। दिल्ली पहुंचने से पहले विमान में तकनीकी खामी आ गई। पायलट को पता चलने पर प्लेन को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारने के लिए एअर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क किया। एटीसी से संपर्क करने के बाद विमान को सुरक्षित जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान को उतारने के बाद तकनीकी टीम से विमान की जांच करवाई। प्लेन को उड़ान के लिए फिट नहीं घोषित किया गया। इसके बाद विमान कंपनी के अधिकारियों ने यात्रियों को सूचना दी। उनको बस और टैक्सियों के जरिए दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



