काश्तकारों के उत्पादन बढ़ाने पर जोर दें: जिलाधिकारी

गोपेश्वर, 11 सितम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरूवार को उद्यान और कृषि विभाग की जिला योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता और उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी को जिला योजना के तहत खेतों की सुरक्षा और उत्पादन में वृद्धि के लिए गुणवत्ता वाले बीज किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कृषि अधिकारी जेपी तिवारी ने बैठक में बताया कि जिला योजना के तहत विभाग को अवमुक्त दो सौ लाख की धरनाशि के सापेक्ष 113 लाख के कार्य पूर्ण हो गए है। अन्य कार्य गतिमान हैं। योजना के तहत कृषि सुरक्षा, बीज वितरण, सिंचाई क्षेत्र का विकास जैसे कार्य किए जा रहे हैं।

इस दौरान उद्यान विभाग के देवी प्रसाद डंगवाल ने बताया कि विभाग को योजना के तहत अवमुक्त 205 लाख की धनराशि के सापेक्ष 36.01 लाख की धनराशि व्यय की गई है। योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण, सब्जी बीज वितरण, पॉली हाउस निर्माण, फूलों के उत्पादन के कार्य करवाए जा रहे हैं।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ.अभिषेक त्रिपाठी,अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर