कुंभ मेला क्षेत्र लालजीवाल को किया गया अतिक्रमण मुक्त

हरिद्वार, 15 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार एवं पुलिस विभाग के सयुक्त तत्वधान में साेमवार काे कुंभ मेल क्षेत्र लालजीवाला में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। कुंभ मेला क्षेत्र में लगभग 200 झुग्गियां एवं झोपड़ियां बनाई गई थी,जिन्हें हटाने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से 20 दिन पूर्व नोटिस दिया गया था,किंतु उनके ओर से अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी एसएस नेगी के नेतृत्व में गठित टीम ने बुलडोजर बुलडोजर की सहायता से समस्त अतिक्रमण को हटा दिया गया और उन्हें चेतावनी दी गई है कि पुनः अतिक्रमण किया गया तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर