जिले पलवल में अग्निशमन गाड़ियों की हर समय उपलब्धता की जाए सुनिश्चित : उपायुक्त

पलवल, 25 अप्रैल (हि.स.)। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा के निर्देशों की अनुपालना में जिला के संबंधित विभागें के अधिकारियों को भीषण गर्मी और फसल कटाई के मौसम के दौरान अग्निशमन गाडिय़ां, उपकरण और मेन पावर की सातों दिन 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

उपायुक्त ने शुक्रवार को कहा कि भीषण गर्मी और कटाई के मौसम के दौरान जिला के विभिन्न हिस्सों से आग लगने से संबंधित घटनाएं घटित होने की अधिक संभावना रहती है और तापमान में संभावित वृद्धि और कृषि क्षेत्रों में सूखे फसल अवशेषों की उपस्थिति के कारण जोखिम भी अधिक होता है। ऐसे में संबंधित विभाग के अधिकारी जिला में सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशानुसार व्यवस्थाएं और प्रबंधन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग सभी अग्निशामक गाडिय़ां, उपकरण और अग्निशमन अवसंरचना को सातो दिन 24 घंटे पूर्ण परिचालन तत्परता में बनाए रखें। रात के समय और छुट्टियों के दौरान भी हर समय अग्निशमन कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए साथ ही उचित ड्यूटी रोस्टर भी तैयार करें।

उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग की ओर से जिला प्रशासन, अग्निशमन सेवाओं, पुलिस, कृषि विभाग और आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के बीच प्रभावी समन्वय सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी आगजनी की घटना की सूचना मिलने पर त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया दी जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना का जल्द से जल्द पता लगाने और रिपोर्ट करने के लिए गांव और ब्लॉक स्तर पर नियमित निगरानी तंत्र स्थापित किए जाने चाहिए। कटाई के मौसम के दौरान किसानों और स्थानीय निवासियों को अग्नि सुरक्षा सावधानियों के बारे में शिक्षित करने के लिए ग्रामीण और कृषि क्षेत्रों में जागरूकता अभियान आयोजित किए जाने चाहिए। समय-समय पर अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अनुपालना रिपोर्ट सहित साप्ताहिक रिपोर्ट हर शुक्रवार को प्रात: 11 बजे तक भिजवाना सुनिश्चित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर