आम आवाम ईं कुमार शैलेंद्र को मंत्री बनाने की कर रही मांग:प्रो गौतम
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
भागलपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। नवगछिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो गौतम ने मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि बिहपुर की आम आवाम ईं कुमार शैलेंद्र को मंत्री बनाने की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि विधायक ई शैलेंद्र की छवि ईमानदार और संगठनकर्ता के रूप में व्याप्त है। शीर्ष नेतृत्व और बिहार में ई शैलेंद्र को विकास पुरुष और बेजोड़ संगठनकर्ता के रूप में सुविख्यात है।
चुनाव के दौरान जब कार्यकर्ता गांव गांव में प्रचार के लिए घुम रहे थे तो आम आवाम में इस बात से काफी उत्साह था कि इस बार हमलोग विधायक के साथ साथ मंत्री का भी चुनाव कर रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद मंत्री बनाने की मांग और जोर पकड़ता जा रहा है।
प्रो गौतम ने कहा कि जिस तरह विरोधी पूरी ताकत चुनाव हराने में ई शैलेंद्र को लगे थे, किंतु ई शैलेंद्र अपने कार्यकर्ता एवं अपने संगठन कौशल से विरोधी के जाल को काटते हुए अजेय बहुमत से चुनाव विपरीत परिस्थितियों में जीतने में कामयाब हुए। जनता का आशीर्वाद हासिल किए जैसा कि आज तक बिहपुर विधानसभा में आज तक कोई भी बिहपुर विधानसभा में इतने बड़े अंतर से चुनाव नहीं जीत पाए थे। बिहपुर विधानसभा सहित पूरे भागलपुर की जनता की प्रबल इच्छा है कि ई कुमार शैलेंद्र को मंत्री मंडल में शामिल कर बिहपुर की जनता का सम्मान किया जाय।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



