रांची, 29 नवंबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) रांची ने शनिवार को रांची सिविल कोर्ट में एक विशेष लोक अदालत-सह-मासिक लोक अदालत का सफल आयोजन किया। इस आयोजन में बिजली से संबंधित मामलों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। यह लोक अदालत आम जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आई,
जिसमें कुल 75076 वादों का निष्पादन किया गया और सुलह और समझौते के आधार पर निपटाए गए इन मामलों में पच्चीस करोड़ बावन लाख चौरानबे हजार तिहत्तर रुपये एवं सत्तर पैसे की समझौता राशि प्राप्त हुई।
डालसा के सचिव रवि कुमार भास्कर ने लोक अदालत के इस सफल आयोजन पर कहा कि मासिक लोक अदालत और बिजली से संबंधित मामलों के विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायालयों द्वारा वादकारियों को पूर्व से ही नोटिस भेजे जा रहे थे। इस व्यापक तैयारी का मुख्य उद्देश्य था कि अधिक से अधिक लंबित वादों का त्वरित और प्रभावी ढंग से निस्तारण किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



