झज्जर, 22 नवंबर (हि.स.)। चौधरी हरिद्वारी लाल राजकीय महाविद्यालय छारा में प्लेसमेंट सेल की ओर से शुक्रवार को विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में राजकीय महाविद्यालय खरखोदा (सोनीपत) के सहायक प्रोफेसर डॉ. विनोद मलिक ने विद्यार्थियों को रक्षा सेवाओं में नौकरी पाने के लिए बहुत उपयोगी टिप्स दिए।
डॉ. विनोद मलिक ने सीडीएस, एनडीए और एसएसबी की परीक्षाओं के लिए तैयारी के गुर बताए। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा मौखिक परीक्षा और शारीरिक परीक्षा की तैयारी शेड्यूल बनाकर नियमित रूप से करनी चाहिए। परीक्षार्थी शेड्यूल के अनुसार तैयारी करेगा तो सफलता मिलना निश्चित है। किसी भी क्षेत्र में लक्ष्य लेकर चलना बेहद आवश्यक होता है। विद्यार्थियों ने उनकी बातों को एकाग्रता से सुना और विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। विस्तार व्याख्यान का आयोजन प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉक्टर अश्वनी कुमार के प्रयास से किया गया।
इस मौके पर विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉक्टर अनीता दलाल का मार्गदर्शन भी मिला। डॉ. देवेंद्र, डॉ. ललिता, डॉ. मनोज कुमार, मोनिका, डॉक्टर जयंत, विजय, लोकेश और प्रवीण आदि शिक्षक भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज