जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने इटली जाएंगे जयशंकर
- Admin Admin
- Nov 23, 2024
नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक के आउटरीज सत्र में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर इटली जाएंगे।
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विदेश मंत्री जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक के आउटरीच सत्र में भाग लेने के लिए इटली के फिउग्गी की यात्रा करेंगे, जहां भारत को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है।
विदेश मंत्री के इटली और जी7 से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले अन्य देशों के अपने समकक्षों से मिलने और यात्रा के दौरान द्विपक्षीय चर्चा करने की भी उम्मीद है।
यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री इटली के विदेश मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक अध्ययन संस्थान (आईएसपीआई) द्वारा आयोजित एमईडी भूमध्यसागरीय वार्ता के 10वें संस्करण में भी भाग लेंगे। विदेश मंत्री रोम में भारतीय दूतावास के नए परिसर का उद्घाटन भी करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा