दुमका में बोलेरो से 4.61 लाख रुपये बरामद 

दुमका, 19 नवंबर (हि.स.)। एफएसटी की टीम ने मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे दुधानी आश्रम मोड़ के पास से दुमका के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी सत्येंद्र कुमार के पास से 4.61 लाख रुपये बरामद किया है। सत्येंद्र को थाना लाया गया और पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। अब तीन दिन के बाद वे डीडीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सामने लिखित रूप से पैसों की जानकारी देंगे। यदि उनकी सफाई से कमेटी संतुष्ट नहीं होती है तो प्राथमिकी दर्ज हो सकती है।

दरअसल, उपायुक्त ने सोमवार को ही स्पष्ट कह दिया था कि जो लोग चुनावी मौसम में यहां ठहरे हुए हैं, वे शाम तक जिला को खाली कर दें। इसके बाद भी सत्येंद्र सिंह ने जिला नहीं छोड़ा। मंगलवार की दोपहर पुलिस और एफएसटी की टीम वाहनों पर नजर रख रही थी। तभी उनकी नजर गैस गोदाम जाने वाले रास्ते में खड़ी एक बोलेरो पर गई। टीम ने वाहन की जांच की तो उसमें एक पालीथिन में 500 के 922 नोट भरे हुए थे। पूछताछ में चालक सुनील मुर्मू ने कहा कि सारा पैसा सत्येंद्र सिंह का है और वे अग्रसेन भवन में ठहरे हुए हैं। टीम ने पुलिस के साथ जाकर सत्येंद्र से पूछताछ की और नगर थाना लेकर आई। एफएसटी मजिस्ट्रेट दीन दयाल बेसरा ने लिखित रूप से इसकी जानकारी पुलिस को दी। बाद में सहायक व्यय प्रेक्षक ने मामले की जांच की।

विधानसभा क्षेत्र प्रभारी का कहना था कि सारा पैसा सोमवार की रात को ही बूथ व पोलिंग एजेंट को नाश्ता आदि के लिए दे देना था। अचानक चालक की तबीयत खराब हो गई, इसलिए होटल छोड़कर अग्रसेन भवन में ठहर गए। दोपहर को चालक किसी काम से दुधानी गया था। एफएसटी की टीम ने उसे पैसों के साथ पकड़ लिया। अभी मौखिक रूप से सफाई दे दी है। तीन दिन के बाद टीम के सामने लिखित रूप से अपनी बात रखनी है। सत्येंद्र मूल रूप से धनबाद के रहने वाले हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

   

सम्बंधित खबर