फरीदाबाद, 22 नवंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में देसी कट्टा और कारतूस के साथ आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से अवैध असलाह खरीद कर लाया था। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार काे बताया कि गुरुवार काे अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान अपराध शाखा टीम को गुप्त सूत्रों से आरोपी मोहित पर देसी कट्टा होने की सूचना मिली। जिस पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी को सेक्टर-37 बाईपास रोड से काबू कर लिया। आरोपी से देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया।
थाना सराय ख्वाजा में आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामल दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी मोहित मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के गांव बिछट सुजानपुर का रहने वाला है और अभी मलेरना रोड आदर्श नगर में रह रहा है। पूछताछ में सामने आया कि देसी कट्टा व कारतूस को बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के बस स्टैण्ड पर से किसी अनजान व्यक्ति से 5500 रुपए में खरीद कर लाया था। आपराधिक रिकॉर्ड की जांच में आरोपी पर पूर्व में भी 2 चोरी के मामले थाना आदर्श नगर में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर