मांग के मुताबिक खेती करने से किसानों को होगा अधिक लाभ : सौम्या अग्रवाल
- Admin Admin
- Oct 29, 2025
प्राकृतिक खेती योजना में प्रशिक्षित कृषि सखियों को दिया गया मोबाइल फोन
प्रयागराज, 29 अक्टूबर (हि.स.)। किसान भाई अपनी आय को बढ़ाने के लिए बाजार की मांग के मुताबिक फसल का उत्पादन करें। जिससे अच्छा लाभ प्राप्त होगा । यह बात बुधवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित कानपुर एवं प्रयागराज मण्डल की संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रयागराज की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कही।
उन्होंने कहा कि गोष्ठी का उद्देश्य किसानों के सुझाव एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराना है। उन्होंने कहा कि गोष्ठी में विभिन्न जनपदों से आयें हुए किसानों के द्वारा जो सुझाव एवं समस्यायें बतायी गयी, सम्बंधित विभागों के अधिकारी उन पर कार्रवाई करते हुए उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को समझना और उनपर कार्यवाही किए जाने का यह बहुत ही कारगर फोरम होता है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि किसान भाई अपनी आय को बढ़ाने के लिए बाजार की मांग के अनुसार फसल का उत्पादन करें। जहां पर जिस चीज की मांग अधिक होती है उसी के अनुसार कृषि उत्पादन करने से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। मण्डलायुक्त ने दोनों मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारियों को अपने-अपने जिलों के क्षेत्रों का अगले 10 दिनों में भ्रमण करके किसानों की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए कहा। मण्डलायुक्त ने कहा कि कृषि गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा कृषि तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। कृषक इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि किसानों के द्वारा यहां पर जो अपने अनुभव साझा किए गए है वह दूसरे कृषकों के लिए लिए अनुकरणीय हैं तथा कृषक इससे प्रेरणा लेकर उसके अनुसार खेती कर सकते है।
किसान फार्मर रजिस्ट्रीकरण अनिवार्य
सचिव, कृषि इन्द्र विक्रम सिंह ने गोष्ठी में कृषकों द्वारा उठायी गयी समस्याओं को सुनते हुए उनके समाधान कराये जाने के बारे में आश्वस्त किया। उन्होंने किसानों को किसान फार्मर रजिस्ट्रीकरण अनिवार्य रूप कराये जाने के लिए कहा। उन्होंने किसानों को फसल अवशिष्ट को न जलाये जाने तथा उसका उपयोग खेतों में खाद के रूप में उपयोग किए जाने के लिए कहा। उन्होंने किसानों को बहुफसलीय एवं सहकारी खेती करने के लिए प्रेरित किया।
गोष्ठी में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए रबी फसलों के लिए की गयी तैयारी तथा किसानों के द्वारा किस प्रकार कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है, के बारे में बताते हुए श्री अन्न एवं आधुनिक कृषि को अपनाये जाने एवं फसल अवशेष को न जलाये जाने के लिए कहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



