मैड्रिड, 15 नवंबर (हि.स.)। स्पेन के आरागॉन प्रांत की राजधानी जारागोजा के विलाफ्रांका डी एब्रो में जार्डिन्स डी विलाफ्रांका नर्सिंग होम में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य झुलस गए। झुलसे लोगों में से दो की हालत गंभीर है। जारागोजा से घटनास्थल करीब 20 मिनट की दूरी पर है।
स्पेन के 'ईएल पीएआईएस' समाचार पत्र ने सरकार के हवाले से यह जानकारी दी। जारागोजा के दमकल विभाग के कर्मचारियों ने सूचना पर आज सुबह पांच बजे पहुंचकर आग बुझाई। यह नर्सिंग होम अल्फोन्सो बेस लाबुएर्टा स्ट्रीट पर है। हादसे के समय 69 लोग नर्सिंग होम में थे। नगर पालिका के मेयर वोल्गा रोड्रिग्ज ने पुष्टि की कि आग एक गद्दे में लगने के बाद फैल गई।
आरागॉन में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि फर्नांडो बेल्ट्रान ने प्रभावित परिवारों से मिलने नर्सिंग होम पहुंचे। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है। बेलट्रान ने कहा कि यह हृदयविदारक घटना है। आग नर्सिंग होम के एक कमरे में लगी। इसमें नर्सिंग होम का कोई भी कर्मचारी प्रभावित नहीं हुआ। आरागॉन के आंतरिक मंत्री रॉबर्टो बरमूडेज डी कास्त्रो ने नर्सिंग होम का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद