कोलकाता मेडिकल कॉलेज परिसर में आग लगने से मची अफरा-तफरी
- Admin Admin
- Aug 06, 2025
कोलकाता, 06 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में बुधवार दोपहर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना कॉलेज स्ट्रीट स्थित अस्पताल के ग्रीन बिल्डिंग के पास बने कचरा डंप में लगभग दोपहर एक बजे हुई।
प्राथमिक अनुमान के अनुसार, आग की वजह जलते हुए सिगरेट के टुकड़े हो सकते हैं। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने दो इंजनों की मदद से करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, अचानक लगी आग से अस्पताल में मौजूद मरीजों और परिजनों में दहशत फैल गई। परिजन भी बेहद घबरा गए थे और मरीजों को लेकर चिंतित थे। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी और किसी भी तरह की आपातकाल स्थिति में यहां भर्ती मरीजों के बचाव की तैयारी की जा रही थी। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच के लिए अग्निशमन विभाग और पुलिस को मिलाकर एक टीम गठित की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



