शांति, आनंद और प्रेम जैसे विषयों पर केंद्रित है फर्स्ट एडवेनट डे : डायमंड यूसुफ

कानपुर, 30 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में काकदेव स्थित न्यू लाइफ चर्च काकादेव में रविवार आगमन पर फर्स्ट एडवेनट डे का पहला रविवार मनाया गया है। यह जानकारी न्यू लाइफ चर्च के पादरी डायमंड यूसुफ ने दी।

पादरी डायमंड युसूफ ने भक्तगणों को यीशु के आगमन की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि यह रितु आशा, शांति, आनंद और प्रेम जैसे विषयों पर केंद्रित है।

उन्होंने बताया कि आगमन रविवार की शुरुआत भक्ति गानों के साथ हुई। डायमंड यूसुफ ने पहले कैंडल जलाते हुए प्रभु के संदेश से सबको प्रेरित किया। आराधना सभा के दौरान पादरी विनय कुमार व दिलीप कुमार द्वारा स्तुति गान का संचालन करते हुए भक्तगणों के साथ मिलकर (गीत) तेरी आराधना करु पाप क्षमा कर जीवन दे दे दया की याचना करु तेरी आराधना करु गीत से भक्तगण मंत्र मुग्ध हो गए।

इस मौके पर राहुल जेम्स, दिलीप कुमार, विनय कुमार विमलेश, संदीप सुदर्शन, मेनका यूसुफ, शिल्पा जेम्स, सुनीता पीटर मोहित पीटर, आशीष मोर्गन, अभिषेक, आदि भक्तगण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

   

सम्बंधित खबर