फर्रुखाबाद में खनन सामग्री ढोते पांच ट्रक सीज

एआरटीओ व खनन अधिकारी ने की कार्यवाही

फर्रुखाबाद, 27 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में आज गुरुवार को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत , संजय प्रताप, खनन अधिकारी ने सामग्री ढोने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया । चेकिंग के दौरान बिना एचएसआरपी लगाये खनन सामग्री ढोते हुये 2 ट्रक सीज किये गये। इन पर 35000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। जाँच के दौरान पाया गया कि खनन विभाग के पोर्टल पर इनका पंजीकरण नहीं था। कुल पांच वाहनाें के खिलाफ कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि सचिव एवं निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने सभी जिलाधिकारियों से उपखनिजोें का परिवहन करने वाले वाहनों का पंजीकरण खनन के विभागीय पोर्टल पर कराये जाने की अपेक्षा की है। इन वाहनों में लगे वी.टी.एस. के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी हो सके। सीज किए गए ट्रकों पर 35000 रुपये टैक्स तथा 32000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

   

सम्बंधित खबर