शहीद-ए-आजम स.भगत सिंह फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न.
- Vinod Kumar
- Nov 29, 2024
- धमाई की टीम ने चक सिंगा की टीम को 2 गोल से हराकर प्रतियोगिता पर किया कब्जा
गढ़शंकर 29 नवंबर : शहीद-ए-आजम स.भगत सिंह फुटबॉल क्लब गढ़शंकर द्वारा 25 नवंबर को सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर के मैदान में आयोजित किया जा रहा 15वां फुटबॉल टूर्नामेंट आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र की प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। आज फाइनल फुटबॉल मैच धमाई और चक सिंगा की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें धमाई की टीम ने चक सिंगा की टीम को 2 गोल से हराकर फुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली। इसके अलावा इस मौके पर लड़के और लड़कियों की एथलेटिक प्रतियोगिता, गोला फेंक और रस्साकशी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस दौरान पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह राउडी के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य हस्तियों ने पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट जसवीर सिंह रॉय ने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट को पूरे क्षेत्र सहित एनआरआई का भरपूर सहयोग मिला। जिसके लिए उन्होंने अपने सभी सहियोगीयो का धन्यवाद किया। इस दौरान आयोजकों द्वारा प्रमुख हस्तियों में जसवीर सिंह राय प्रधान, मास्टर तीर्थ सिंह रत्तू, कमलजीत बैंस, झिलमन सिंह बैंस, राजिंदर कुमार शाबला, सुनील कुमार गोल्डी, कमलजीत बैंस, रमन बंगा, पूर्व पार्षद परमजीत सिंह पम्मा, राजपाल हैप्पी, हरप्रीत सिंह पटवारी, लखवीर सिंह लक्की, प्रदीप कुमार, सिपरन डंग आदि मौजूद थे।