राज्य पुरस्कार प्राप्त हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड के दो बच्चों का राष्ट्रपति से मुलाकात,लौटने पर हुआ स्वागत
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
अररिया 18 नवम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज के मटियारी स्थित शैक्षणिक संस्थान पाठशाला के छात्र राहुल कुमार और अश्विनी शर्मा स्काउट्स को हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड एसोसिएशन की ओर से बाल दिवस को राज्य पुरस्कार से स्काउट एंड गाइड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह मेंगी के द्वारा पुरस्कृत किया गया,जिसके बाद देश के अन्य हिस्सों से राज्य पुरस्कार से सम्मानित स्काउट्स को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मिलने का मौका मिला।
10 नवम्बर को हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड एसोसिएशन के आयुक्त एस. एन.सुमन के नेतृत्व में राष्ट्रीय आयोजन में भाग लेने दोनों स्काउट्स गए थे,जो आज मंगलवार को राज्य पुरस्कार और राष्ट्रपति से मुलाकात की बाद वापस लौटे।जहां दोनों स्काउट्स का स्कूल प्रबंधन सहित शहर के प्रबुद्ध लोगों ने स्वागत किया।
मौके पर पाठशाला स्कूल के अध्यक्ष संगीता गोयल,निदेशक कृष्ण कुमार गोयल,प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक रवि आनंद झा,सुबोध मंडल,अनितांशु कर्मकार,विक्रम रजक सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



