रिहायशी इलाके में बाइक पर सवार झपटमार ने महिला के गले से झपटी सोने का चेन
- Admin Admin
- Sep 04, 2024
अररिया, 04 सितंबर(हि.स.)। फारबिसगंज में सड़क पर चलने वाली महिलाओं के गले से सोने के चेन को छिनतई की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है और पुलिस झपटमार गैंग का पता लगा पाने में पूरी तरह सफल नहीं हो पा रही है। थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके छुवापट्टी स्थित शिशु भारती स्कूल के सामने बुधवार की सुबह पौने करीबन नौ बजे ब्लू रंग के अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने सड़क से गुजर रही महिला के गले से 20 ग्राम के सोने के चेन की छिनतई कर ली।
नगर परिषद क्षेत्र के दीनदयाल चौक मुंशी पोखर के सामने वार्ड संख्या 17 निवासी प्रदीप कुमार जैन की पत्नी ममता देवी के गले से सोने के चेन पर झपट्टा मारकर भाग निकला।ममता देवी अपनी सास के साथ घर से पैदल धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पैदल महावीर भवन जा रही थी।बिना नंबर के ब्लू रंग के अपाची बाइक पर सवार चालक हेलमेट पहने हुए था,जबकि पीछे बैठा झपटमार गले में गमछा डाले हुए था।झपटमार केशरी मुहल्ला की और से बाइक से आया था और घटना को अंजाम देने के बाद केशरी मुहल्ला की ओर ही भाग निकला।छीने गए 20 ग्राम के सोने की चेन की कीमत दो लाख रूपये बताई जा रही है।
घटना की वारदात आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है,जिसकी जांच कर पुलिस मामले की तफ्तीश के साथ बदमाश के शिनाख्त में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर