मिर्जापुर प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के जीर्णोद्धार का स्वास्थ्य मंत्री ने दिया निर्देश

अररिया, 21 अगस्त(हि.स.)।

फारबिसगंज के मिर्जापुर पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के जर्ज़र भवन का जीर्णोद्धार किया जायेगा।भवन जीर्णोद्धार के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं की मुकम्मल व्यवस्था प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र मिर्जापुर में होगी।

इसको लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी को पत्र लिखकर जानकारी दी जिसमें उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार को लेकर निर्देश देने की जानकारी दी।

गत विधानसभा सत्र में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने मिर्जापुर प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के जर्जर भवन का मामला उठाया था और इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भी लिखा था। जिस पर मंत्री मंगल पांडेय ने सार्थक पहल करते हुए जल्द जीर्णोद्धार का विभाग को निर्देश दिया है।

विधायक विद्यासागर केशरी ने मंत्री मंगल पांडेय द्वारा विभाग को निर्देशित करने पर उसके प्रति आभार प्रकट किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर