रामकृष्ण मिशन मेडिकल सेंटर में लगेगा निःशुल्क मेगा मल्टी-स्पेशलिटी हेल्थ कैंप

जम्मू, 21 अगस्त (हि.स.)। रामकृष्ण मिशन मेडिकल सेंटर (आरएमएमसी), रामकृष्ण विहार, उधेयवाला, जम्मू में शनिवार, 23 अगस्त को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक निःशुल्क मेगा मल्टी-स्पेशलिटी हेल्थ कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह पहल सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल जम्मू और आयुष विभाग के सहयोग से हो रही है, जिसका उद्देश्य आम जनता को समग्र स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है। कैंप का नेतृत्व डॉ. विश्व देव सिंह, एमबीबीएस, एमडी (मेडिसिन), डीएनबी गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी एवं हेपेटोलॉजी (नारायणा अस्पताल) करेंगे। उनके साथ एलोपैथिक व आयुर्वेदिक चिकित्सकों की टीम अपनी सेवाएँ देगी।

इस शिविर में जनरल फिजीशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट तथा आयुर्वेदिक विशेषज्ञ (डाइटिशियन सहित) परामर्श देंगे। इसके अतिरिक्त फुल बॉडी चेकअप पैकेज में विशेष रियायती दर पर उपलब्ध होगी। कैंप की विशेष आकर्षण सेवाओं में फ्री फाइब्रोस्कैन और फ्री न्यूरोपैथी टेस्ट शामिल हैं, जो क्रमशः लीवर और नसों से जुड़ी बीमारियों की जांच में सहायक होंगे। साथ ही, मरीजों को निःशुल्क आयुर्वेदिक दवाएँ भी वितरित की जाएँगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर