चांपदानी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 170 लोगों की हुई जांच

हुगली, 07 सितंबर (हि. स.)। चांपदानी नगरपालिका और सीएसजी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बनबीथी पार्क में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों में इस शिविर को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

शिविर में कुल 170 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 70 महिलाएं शामिल थीं। जांच के दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, थायरॉयड सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया।

नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा की ओर से बताया गया कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि आम जनता को घर-आंगन के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। वहीं, उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को काफी राहत मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर