जीजीएम साइंस कॉलेज में लिटरेरी डे का आयोजन, साक्षरता के महत्व पर जोर

जीजीएम साइंस कॉलेज में लिटरेरी डे का आयोजन, साक्षरता के महत्व पर जोर


जम्मू, 23 सितंबर । जीजीएम साइंस कॉलेज के लिटरेरी क्लब ने सेवा पर्व पहल के अंतर्गत लिटरेरी डे बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर की मुख्य आकर्षण वयस्क साक्षरता कार्यक्रम पर आधारित प्रेरणादायक स्टोरीटेलिंग सेशन रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने ऐसे व्यक्तियों की कहानियां साझा कीं जिन्होंने संघर्ष, दर्द और आघात से गुजरते हुए पढ़ना-लिखना सीखा और अंततः जीवन में आत्मनिर्भरता प्राप्त की। इन कहानियों ने साक्षरता को सशक्तिकरण और स्वतंत्रता का द्वार बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि साक्षरता केवल एक कौशल नहीं, बल्कि गरिमा और आत्मनिर्भरता का साधन है, जो व्यक्ति को अज्ञानता और निर्भरता की बेड़ियों से मुक्त करता है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे वयस्क शिक्षा के महत्व को समझें और समाज में इसकी जागरूकता फैलाने में योगदान दें।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. जतिंदर कौर की देखरेख में हुआ और लिटरेरी क्लब के सदस्यों ने छात्र स्वयंसेवकों के सहयोग से इसे सफल बनाया। छात्रा मनमीत कौर ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया, जबकि डॉ. यास्मीन मुगल ने सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। यह आयोजन न केवल साक्षरता की शक्ति को समर्पित था बल्कि छात्र समुदाय को प्रेरित करता है कि वे शिक्षित और समावेशी समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

   

सम्बंधित खबर