GREATER KAILASH LOOT CASE ग्रेटर कैलाश लूट मामला बाग अली ग्रुप के दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया वाहन स्नेचिंग के मामलों में शामिल है

GREATER KAILASH LOOT CASE ग्रेटर कैलाश लूट मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो संदिग्ध को पकडा है। दोनों की बाग अली उर्फ बागू ग्रुप के है। उनकी थाने में पूछताछ की जा रही है। दोनों की वाहनों की स्नेचिंग समेत कई मामलों में शामिल है। उन्हें कडी मेहनत के बाद पकडा गया है। पुलिस की तरफ से पूछताछ के दौरान सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि बाग अली ग्रुप इस प्रकार की लूट तथा चोरियों में पहले भी शामिल पाया गया है। उनका इलाका भी बिश्राह ही है। इस बारे में अभी तक अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया जा रहा है। लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले को हल करने के लिए जीतोड मेहनत की जा रही है। पुलिस के आला अफसर भी थाने में घंटों बैठकर जांच कर रहे है।


जानकारी के अनुसार इस लूट के बाद पुलिस की तरफ से कई जगहों पर छापे मारे गए। कई सीसीटीवी को खंगाला गया। जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा था। अब इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को शक के आधार पर पकडा है। सूत्रों ने उनकी पहचान शेर अली उर्फ काका तथा मोनू के रूप में बताई है। दोनों बाग अली ग्रुप के है। इनमें काका की घरोटा में हुई कार स्नेचिंग मामले में भी शामिलता आई थी। इसके अलावा कई और मामलों में दोनों शामिल है। पुलिस को दोनों पर शक है। इसलिए उनकी देर रात तक कड़े तरीके से थाने में पूछताछ की जा रही थी। ताकि उनका मामले में अगर कोई लिंक आता है तो उसे बाहर लाया जा सके। दोनों इस प्रकार के मामलों में शामिल रह चुके है। जिससे की पुलिस का शक दोनों पर गया। वैसे भी बिश्राह की तरफ लुटेरों के आने तथा वापस जाने का रूट आया है। यह दोनों भी उसी इलाके के रहने वाले है। ऐसे में पूछताछ के लिए दोनों को लाया गया है। पुलिस ने कडी मेहनत के बाद ही दोनों को पकडा है। पुलिस की कई टीमें इस मामले को हल करने में लगी हुई है। जिसमें तकनीकी भी पूरा काम किया जा रहा है। इसके साथ ही पूछताछ के लिए हर रोज कई लोगों को लाया जाता है।


तेजधार हथियार के बल पर कर ली लूट आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख रुपये की चोरी की संपत्ति बरामद

,
सरवाल पुलिस चौकी ने एक लिखित शिकायत पर तेजी से और सक्रियता से काम करते हुए शुदामा शर्मा पुत्र इंदर दास शर्मा निवासी न्यू प्लॉट जम्मू द्वारा दर्ज कराई गई थी कि एक व्यक्ति उसके घर में घुस आया और उसके बेटे को टोका मारकर 175 ग्राम सोने के आभूषण और दो लाख रुपये नकद छीन लिए। जिसकी कुल कीमत 20 लाख रुपये है। चोरी की गई वस्तुओं को 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया गया। शिकायत मिलने पर एफआईआर संख्या 17 के तहत पीएस बख्शी नगर जम्मू में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। एसएचओ पीएस बख्शी नगर की करीबी निगरानी में आईसी पीपी सरवाल के नेतृत्व में एसडीपीओ सिटी वेस्ट द्वारा आरोपियों का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने लगातार कड़ी मेहनत की और इलाके के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज की मदद से आखिरकार आरोपी राहुल शर्मा पुत्र केवल कृष्ण निवासी रतनाल बिश्नाह जम्मू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और आरोपी से आगे की जानकारी के दौरान 160 ग्राम सोने के आभूषण, 200 ग्राम चांदी, 1.70 लाख की नकदी बरामद की गई। जिसकी कुल कीमत 20 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपी से एक टोका भी बरामद किया जिसका इस्तेमाल आरोपी ने बच्चे को धमकाकर सभी सामान वसूलने के लिए किया था।

   

सम्बंधित खबर