गांदरबल पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई शुरू की; 12 जगहों पर छापेमारी जारी

गंदरबल, 24 अक्टूबर (हि.स.)। एक बड़े मादक पदार्थ विरोधी अभियान में गांदरबल पुलिस ने आज जिले भर में मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं और उचित अदालती आदेश प्राप्त करने के बाद 12 अलग-अलग जगहों पर एक साथ घरों की तलाशी ली जा रही है।

एक बयान में एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इस अभियान की निगरानी एसएसपी गांदरबल खलील पोसवाल (आईपीएस) द्वारा व्यक्तिगत रूप से की जा रही है जिन्होंने सभी पुलिस इकाइयों को मादक पदार्थों की तस्करी के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाने का निर्देश दिया है। उनके नेतृत्व में कई टीमें अवैध व्यापार में शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में फैली हुई हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार छापेमारी का उद्देश्य स्थानीय आपूर्ति श्रृंखलाओं को ध्वस्त करना और यह सुनिश्चित करना है कि गंदरबल नशे के अभिशाप से मुक्त रहे। एसएसपी पोसवाल ने युवाओं को नशे की लत से बचाने और हर अपराधी को न्याय के कटघरे में लाने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता दोहराई।

पुलिस ने आम जनता से अपने इलाकों में नशे से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी साझा करके सहयोग करने का आग्रह किया है। अभियान अभी भी जारी है और तलाशी जारी रहने पर और जानकारी मिलने की उम्मीद है। आगे की जानकारी का इंतज़ार है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर