रायपुर : गणेश विसर्जन के दौरान शीतला तालाब में डूबने से एक युवक की मौत
- Admin Admin
- Sep 07, 2025
रायपुर, 7 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती देर रात गणेश विसर्जन के दौरान खमतराई इलाके स्थित शीतला तालाब में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राव सिंह भाटी के रूप में हुई है जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया है कि खमतराई क्षेत्र की गणेश उत्सव समिति के सदस्य देर रात गणपति विसर्जन के लिए शीतला तालाब पहुंचे थे। इसी दौरान राव सिंह भाटी तालाब में उतर गया लेकिन कुछ देर बाद वह पानी से बाहर नहीं निकल पाया। साथ आए लोगों ने उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की गई है ।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा



