नदी में नहाने के दौरान हाथी के हमले में युवती की मौत

बाक्सा (असम), 08 अगस्त (हि.स.)। बाक्सा जिले में जंगली हाथी के हमले में एक युवती की मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि नदी में स्नान करने के दौरान युवती पर एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार आज सुबह बाक्सा जिले में भारत-भूटान सीमा पर सुवनखाटा सुंदरीपारा की गीतिका तालुकदार नामक युवती बगल के पगलादिया नदी में स्नान कर रही थी।

उसी समय भोजन की तलाश में पहाड़ी से नीचे उतर रहे एक हाथी ने स्नान कर रही युवती पर हमला कर दिया। इसी बीच युवती के परिजन हाथी के चिग्घाड़ने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे।

हाथी के हमले से पगलादिया नदी में गिरी युवती को वहां से निकालकर सुबनखाटा राजकीय चिकित्सालय लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती के शव को मुसलपुर के डॉ. रवि बोड़ो सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

वन विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से इस बारे में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि बाक्सा के भारत-भूटान सीमा क्षेत्र में जंगली हाथियों ने लगातार आतंक मचा रखा है।

आए दिन पहाड़ियों से उतरकर हाथी सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के दरवाजे तोड़ देते हैं, खेतों को खा लेते है और लोगों पर हमले भी करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर