महिला ने पड़ोस में रहने वाले मां—बेटे पर लगाया आरोप
हिसार, 22 नवंबर (हि.स.)। अग्रोहा थाना क्षेत्र के गांव कालीरावण में एक महिला
के घर से लाखों रुपए के सोने व चांदी के गहने चोरी होने का समाचार है। महिला ने अपने
पड़ोस में रहने वाले मां बेटा पर चोरी का आरोप जड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही
है। अग्रोहा पुलिस को दी शिकायत में गांव कालीरावण निवासी महिला सुमित्रा ने शुक्रवार
को बताया कि वह गांव कालीरावण में आंगनवाड़ी वर्कर के पद पर कार्यरत है। गांव में कविता
जो कि आंगनवाड़ी हेल्पर के पद पर कार्यरत है, हमारे पड़ोस में रहती है। उन्होंने बताया
कि दिवाली के समय कविता मेरी बहू के पास किसी सूट को बदलवाने के विषय में हमारे घर
आई थी। सूट देखने के साथ साथ कविता ने हमारी संदूक में रखे सोने के गहने भी देख लिए।
उस संदूक को कोई ताला नहीं लगाया गया था।
उन्होंने बताया कि हम लगभग 10 दिनों पहले
एक घंटे के लिए भैंसों को पानी पिलाने गए, तब पीछे से उसी संदूक में रखे आभूषणों में
से एक जोड़ी चांदी की पायल और 15 ग्राम का सोने का चैन लोकेट व लगभग पांच ग्राम सोने
का एक टिकड़ा था जो कि वहां से चोरी हो गया था। उन्होंने बताया कि कविता का बेटा हिमांशु
पिछले काफी सालों से हमारे घर पर छोटी छोटी चोरियां करता आ रहा है जिसको हमने काफी
बार पहले रंगे हाथों पकड़ा भी था और कविता को सूचित भी किया था। उन्होंने आरोप लगाया
कि हमारे घर में कविता व उसके बेटे के अलावा कोई नहीं आता। इनके अलावा हमें चोरी करने
का किसी पर शक नहीं है। हम अपने तौर पर पंचायत में भी इनको समझा चुके है। महिला सुमित्रा
की शिकायत पर अग्रोहा पुलिस ने लाखों रुपए के गहने चोरी करने के आरोप में केस दर्ज
कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर