राशन कार्डधारियों काे एक साथ मिलेंगे दो महीनों के राशन, विभाग ने जारी किया पत्र

गोपालगंज, 23 मई (हि.स.)।बिहार सरकार

ने आगामी मानसून को देखते हुए और बाढ़ की स्थिति का अनुमान लगाते हुए लोगों को दो महीने

का राशन एक साथ देने का फैसला किया है। मई और जून में लोगों को दो महीने का राशन एक

साथ दिया जाएगा।

जन वितरण प्रणाली दुकान से लोग अपना अनाज ले सकते हैं। राज्य सरकार

के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी राशन कार्डचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण

सूचना जारी की है। विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी सुष्टि प्रिया ने 21 मई को जिला

पदाधिकारी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अतंर्गत आच्छादित लाभुकों

को मई एवं जून माह का खाद्यान्न का वितरण एक साथ करने का पत्र जारी किया है।

मई व जून

का राशन का वितरण तय समयसीमा के भीतर किया जाएगा। इस बार राशन वितरण को लेकर विशेष

योजना बनाई गई है, जिसके तहत लाभुकों को पहले से ही आगामी महीनों का राशन प्रदान किया

जाएगा।जारी पत्र के अनुसार खाद्य एवं उपभोक्ता

संरक्षण विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्य के सुभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर राशन

वितरण तिथि घोषित किया गया है। जिसमें मई माह का राशन वितरण 21 मई तक पूरा कर लिया

जाएगा। लेकिन जिन उपभोक्ताओं ने मई माह का राशन नहीं लिया है। उसको दोनाें माह का राशन

डीलर द्वारा दिया जाएगा। 21 से 31 मई के बीच जून माह का राशन वितरित किया जाएगा।

विभाग के इस निर्णय से उपभोक्ताओं को समय पर राशन

मिलने में सुविधा होगी और किसी भी प्रकार की भीड़ या अव्यवस्था से बचा जा सकेगा। एक

साथ अग्रिम राशन मिलने से परिवारों की योजना बनाने में सुविधा। वितरण केंद्रों पर अनावश्यक

भीड़ से राहत। गर्मी और वर्षा के मौसम में राशन लेने के लिए बार-बार जाने की जरूरत

नहीं। विभाग ने सभी कार्डधारियों से अनुरोध किया है कि वे समय पर निर्धारित तिथियों

में अपने निकटतम पीडीएस केंद्र से राशन प्राप्त कर लें और विभाग के निर्देशों का पालन

करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra

   

सम्बंधित खबर