ग्रेटर निगम आयुक्त ने झोटवाड़ा एवं विद्याधर नगर जोन की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

जयपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। ग्रेटर निगम की आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बुधवार को विद्याधर नगर एवं झोटवाडा जोन की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही बुधवार को भी जोन ओआईसी ने अपने-अपने जोन में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त के निरीक्षण के दौरान संबंधित जोन उपायुक्त, उपायुक्त (स्वास्थ्य) अधीक्षण अभियंता सहित अन्य अधिकारी, सीएसआई मौजूद रहे। आयुक्त ने झोटवाड़ा जोन के सिटी प्रोफाइल एरिया का निरीक्षण किया जहां भी अवैध बैनर पोस्टर दिखे उन्हे हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डिवाइडर पर पडे़ कचरे को देखकर तुरन्त हटाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने आम-जन से भी डोर टू डोर कचरा संग्रहण का फीडबैक लिया। गीले व सूखे कचरे के पृथक्करण के बारे में पूछा, गीले व सूखे कचरे के अलावा मेडिकल वेस्ट के लिए अलग से डस्टबीन रखने की समझाइश की।

आयुक्त ने जीएफसी सर्वे और वाटर+ सर्वे की तैयारियों के संबंध में विद्याधर नगर जोन में वार्ड 38 अल्पना कॉलोनी नाला, वार्ड 40 गणेश मन्दिर के पास सीटीयू की भी विजिट की गई। इसके साथ ही वार्ड 33 सिंधी कॉलोनी आवासीय क्षेत्र में सिटीजन फीडबैक लिया, साथ ही वार्ड 33 में संजय नगर कच्ची बस्ती का भी निरीक्षण किया। आयुक्त ने सिटी प्रोफाईल एरिया में पाये गए सीएनडी वेस्ट को हटाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने चित्रकूट स्टेडियम के सुलभ शौचालय का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बुधवार को भी जोन ओआईसी ने अपने-अपने जोन में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जोन ओआईसी ने सीटीयू, जीएफसी,सफाई कर्मचारियों की हाजरी, ओपन कचरा डिपो की स्थिति, दुकानों के बाहर हरे व नीले रंग के डस्टबिन की स्थिति, स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत चयनित सीटीयू पॉइंट्स की मॉनिटरिंग, स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत आने वाले सभी मापदंडों की मॉनिटरिंग, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सीएनडी वेस्ट आदि का औचक निरीक्षण किया तथा कमियां पाई जाने पर तत्काल रूप से उन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए।

इन अधिकारियों को दी गई थी जोन ओआईसी की जिम्मेदारी

उपायुक्त अशोक शर्मा मानसरोवर जोन, उपायुक्त रेखा मीना, जगतपुरा जोन, उपायुक्त करणी सिंह विधाधर नगर जोन, उपायुक्त मुकुट सिंह मुरलीपुरा जोन, गीता कारनानी सांगानेर जोन, उपायुक्त श्यामलाल जांगिड़ झोटवाड़ा जोन, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया मालवीय नगर जोन को ओआईसी नियुक्त किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर