अवैध संबंध के शक में नाबालिग के सिर में सिलेंडर मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। उत्तरी जिले के गुलाबी बाग थाना इलाके मे एक शख्स ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक के चलते एक नाबालिक की सिलेंडर से सिर पर हमला कर हत्या कर दी। यही नहीं हत्या के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह लाश के पास बैठकर ही आराम से पानी पी रहा है जिससे साफ जाहिर होता है कि उसको इस हत्या से कोई पछतावा नहीं है। गुलाबी बाग थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर

आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान मुकेश ठाकुर के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे गुलाबी बाग थाना पुलिस को सूचना मिली के अंधा मुगल स्थित एक मकान के एक छोटे से कमरे में एक लड़का खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। जबकि दूसरा व्यक्ति वहीं पर आराम से बैठा हुआ पानी पी रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की एक शख्स जिसका नाम मुकेश ठाकुर है उसने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक के चलते अपने साथ ही कमरे में रह रहे एक नाबालिक के सर पर सिलेंडर मारकर उसकी हत्या कर दी है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो घर में रह रहे नाबालिक को चार दिन पहले ही आरोपित की पत्नी उसे हरियाणा से अपने साथ लेकर आई थी और मंगलवार की सुबह जब वह अपने काम पर निकली तो उसके बाद पीठ पीछे उसके घर में सो रहे उस नाबालिक लड़के को उसके पति मुकेश ने घर में रखे गैस सिलेंडर से उसका सर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर