गुरुग्राम: बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर 5वीं तक स्कूल बंद करने के आदेश 

-डीसी ने कहा, पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करें स्कूल

गुरुग्राम, 18 नवंबर (हि.स.)। जिला में बढ़ते प्रदूषण के बीच डीसी अजय कुमार ने स्कूलों में 5वीं तक की कक्षाएं बंद करने के आदेश दिए हैं।

जारी आदेशों में कहा गया है कि जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की स्थिति का विश्लेषण किया गया। जिसमें पाया गया कि पिछले 24 घंटों में जिले के कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बहुत खराब श्रेणी में रहा है तथा गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के हित में जिला गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों (शहरी एवं ग्रामीण) में 19 नवंबर से अगले आदेश तक 5वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं बंद रहेंगी। उपरोक्त कक्षाओं के लिए जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में भौतिक कक्षाओं के स्थान पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर