गुरुग्राम:अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं में 33 स्कूलों के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

-विद्यालय के चेयरमैन लायन के.एस. ढाका ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को सराहा

गुरुग्राम, 15 नवंबर (हि.स.)। लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर-10ए में शनिवार को अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता स्वप्निल रंग-2025 अभ्युदय-इंडिया इनोवेशन इंडिया लीड्स का भव्य आयोजन किया गया। विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाने वाली इन प्रतियोगिताओं में गुरुग्राम के 33 स्कूलों के 220 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से हुआ। प्रधानाचार्या दीपिंदर कौर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। ग्रुप-ए, बी एवं सी की प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए।विद्यालय के प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि विद्यालय के चेयरमैन लायन के.एस. ढाका, पूर्व चेयरमैन लायन एच.एल. डंग, कोषाध्यक्ष लायन तरुण वाधवा ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। उन्हें आशीर्वचन कहे। इस अवसर पर अन्य कई सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। ग्रुप-ए की प्रतियोगिता कॉस्मिक आर्ट वॉयज में कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों ने भाग लिया। इसमें डीपीएस सेक्टर-45 की टीम विजेता रही। शैलोम हिल्स इंटरनेशन स्कूल सेक्टर-43 की टीम प्रथम उपविजेता, लॉर्ड जीसस स्कूल विजय पार्क एवं लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर-102 की टीम उपविजेता-2 रही। इस प्रतियोगिता की निर्णायिका रेणु वर्मा तथा नीरज कपूर रहीं। ग्रुप-बी की प्रतियोगिता योग शक्ति संगम में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। इसमें एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-43 की टीम विजेता रही। एसडी मेमोरियल सीनियर सेंकेंडरी स्कूल सेक्टर-11 उपविजेता-1, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-10 की टीम उपविजेता-2 रही। इस प्रतियोगिता के निर्णायक लक्ष्मण सिंह तथा योगेश कुमार रहे। ग्रुप सी की प्रतियोगिता काव्य अभिनय कक्षा छठी से आठवीं तक की हुई। इसमें रमन मुंजाल विद्या मंदिर सिधरावली की टीम विजेता रही। सेंटर जेविअर हाई स्कूल सेक्टर-49 की टीम उपविजेता-1 व डीपीएस सेक्टर-45 की टीम उपविजेता-2 रही। इस प्रतियोगिता की निर्णायिका विदु कालड़ा तथा गौरव कुमार रहे।

ग्रुप डी की क्विज प्रतियोगिता कक्षा नौवीं व दसवीं के विद्यार्थियों के बीच कराई गई। इसमें सीसीए स्कूल सेक्टर-4 विजेता, ज्ञान देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10 उपविजेता-1 व डीपीएस सेक्टर-45 उपविजेता-2 रही। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के संचालक क्रेडल सलूशन से जुड़े अरिन्दम भट्टाचार्य रहे। गु्रप-ई की स्टार्ट अप सागा कक्षा 11वीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के बीच हुई। इसमें ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल सेक्टर-4 की टीम विजेता रही। अमेरिकन मॉन्टेसरी पब्लिक स्कूल डीएलएफ फेज-2 की टीम उपविजेता-1 व शैलोम हिल्स इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-43 की टीम उपविजेता-2 रही। प्रतियोगिता के निर्णायक ऋषिक अशिली तथा निर्णायिका सुमन यादव रहे। लायन पी.एन. खन्ना मेमोरियल प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में सीसीए स्कूल सेक्टर-4 की टीम विजेता रही। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-43 की टीम उपविजेता व डीपीएस स्कूल सेक्टर-45 की टीम ओवरऑल विजेता रही। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। उपप्रधानाचार्या ममता श्रीधर ने सभी अतिथियों का विद्यालय में पधारने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन हरियाणवी लोकनृत्य की रंगारंग प्रस्तुति के साथ हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर