एचईसी प्रबंधन जुलाई 2023 का पूरा वेतन भुगतान करें नहीं तो करेंगे आंदोलन : भवन सिंह
- Admin Admin
- Sep 28, 2025
रांची, 28 सितंबर (हि.स.)। हटिया मजदूर यूनियन (सीटू) के अध्यक्ष भवन सिंह ने एचईसी प्रबंधन से जुलाई 2023 का पूरा वेतन अविलंब भुगतान करने की मांग की है। नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अल्प वेतन भोगी मजदूरों का वेतन रोकना न केवल अनुचित है, बल्कि औद्योगिक अशांति को बढ़ावा देने का काम भी है। प्रबंधन को भली-भांति जानकारी है कि चेयरमैन स्तर पर स्थायी और सप्लाई मजदूरों को एक साथ वेतन देने पर सहमति बनी थी, लेकिन उसका पालन नहीं किया गया।
भवन सिंह ने कहा कि फार्म भराने के नाम पर मजदूरों का वेतन रोका जा रहा है, जबकि वे नियमित रूप से काम पर जा रहे हैं। यह स्थिति प्रबंधन की असंगत नीतियों को दर्शाती है। मजदूर उत्पादन को गति देना चाहते हैं, लेकिन प्रबंधन की कार्यप्रणाली असंतोष को बढ़ा रही है। उन्होंने इसे अनुशासन और विश्वास बहाली के विपरीत कदम बताया।
यूनियन अध्यक्ष भवन सिंह ने एचईसी प्रबंधन पर यह भी आरोप लगाया कि 18 बैच का प्रमोशन लंबित रखा गया है। और बोनस भुगतान को टालने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि बोनस का भुगतान छठ से पहले किया जाना चाहिए तथा 2023 अक्टूबर से अप्रैल 2025 तक का बढ़ा हुआ डीए भी सप्लाई मजदूरों को जोड़कर दिया जाए। साथ ही मजदूर कर्मियों के अर्जित अवकाश संचय का अधिकार भी मजदूरों को मिलना चाहिए। और उसका विवरण समय पर उपलब्ध कराना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



