एचपीवी टीकाकरण पर प्रमंडल स्तरीय मीडिया उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
- Admin Admin
- Nov 25, 2025
कटिहार, 25 नवंबर (हि.स.)। क्षेत्रीय प्रबंधन इकाई पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया तथा यूनिसेफ पटना के संयुक्त तत्वावधान में एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) टीकाकरण को लेकर पूर्णियां के एक निजी होटल में एक दिवसीय प्रमंडल स्तरीय मीडिया उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और टीकाकरण के महत्व को समझाना था।
कार्यशाला में विशेषज्ञों ने एचपीवी टीकाकरण के लाभों और सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। डॉ. अंशुमन ने बताया कि एचपीवी टीकाकरण एक टीका है जो एचपीवी संक्रमणों से बचाता है जो जननांग मस्से (जैसे गर्भाशय ग्रीवा, योनि, गुदा) के कैंसर का कारण बन सकते हैं। यह टीका भविष्य के संक्रमणों को रोकने में मदद करता है।
उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर का इलाज संभव है, लेकिन यह बीमारी के शुरुआती चरण में ही संभव है। इसलिए, महिलाओं को नियमित रूप से पेप स्मियर टेस्ट करवाना चाहिए और एचपीवी टीकाकरण करवाना चाहिए। सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों में मुख्य रूप से महिलाओं में असामान्य योनि रक्तस्राव, योनि से सफेद या गंदा स्राव, पेल्विक पेन, सेक्स के दौरान दर्द आदि शामिल हैं।
डॉ. अंशुमन ने बताया कि एचपीवी टीकाकरण 9 से 14 वर्ष की आयु की लड़कियों को दो खुराक में दिया जाता है, और यह टीकाकरण सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ 90% तक सुरक्षा प्रदान करता है।
इस अवसर पर सिविल सर्जन, सुचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, यूनिसेफ़ के क्षेत्रीय अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य) पूर्णियां के डॉ. पी.के. कनौजिया, डॉ. पूजा, डॉ. अंशुमन, शादाब मल्लिक, चंद्रबिभा कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में कटिहार, पूर्णियां, अररिया और किशनगंज के पत्रकार मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



