सोनपुर मेला में 22 और 23 नवंबर को होगा हैंडबॉल का आयोजन

सारण, 21 नवंबर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला एक बार फिर खेल के महाकुंभ का साक्षी बनने जा रहा है। सारण जिला प्रशासन के सौजन्य से, सोनपुर मेला 2025 के अवसर पर हैंडबॉल की शानदार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो दर्शकों को रोमांच और ऊर्जा से भर देगी। 22 और 23 नवंबर को दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता डाक बंगला मैदान सोनपुर में आयोजित किया जाएगा जिसकी सारी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूरा कर लिया है, जिला प्रशासन मेले के सांस्कृतिक और पारंपरिक माहौल के बीच, यह खेल आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और खेल भावना को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा। हैंडबॉल, अपनी तेज गति और समन्वय के लिए जाना जाता है, जिसके चलते यह प्रतियोगिता बेहद आकर्षक होने की उम्मीद है। राज्य भर से कई टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए तैयार हैं।

सारण जिला प्रशासन ने सभी खेल प्रेमियों, स्थानीय निवासियों और सोनपुर मेले में आने वाले दर्शकों से अपील की है कि वे इस दो दिवसीय रोमांचक हैंडबॉल मुकाबले को देखने के लिए डाक बंगला मैदान में अवश्य पधारें और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें। यह आयोजन न केवल खेल को बढ़ावा देगा, बल्कि सोनपुर मेले के बहुआयामी स्वरूप को भी मजबूत करेगा। 22 और 23 नवंबर को सोनपुर के डाक बंगला मैदान में खिलाड़ियों का जुनून और दर्शकों का उत्साह एक अविस्मरणीय माहौल रचने वाला है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

   

सम्बंधित खबर