जयपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्र और राजस्थान सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं को सरकार की विफलता बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार समय पर कार्रवाई करती तो हालात इतने भयावह नहीं होते।
बेनीवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 27 से अधिक निर्दोष लोगों की हत्या हुई है, यह सरकार की असफलता है। कारगिल जैसी घुसपैठ दोबारा न हो, इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। अब वक्त आ गया है कि भारत सरकार पीओके पर कब्जा करे।
उन्होंने कहा कि केवल बयानबाजी से आतंकवाद खत्म नहीं होगा। अब ठोस कदम उठाने होंगे। इसके साथ ही उन्होंने ‘अग्निपथ योजना’ को भी समाप्त करने की मांग करते हुए कहा कि “कोई भी युवा सिर्फ चार साल के लिए सेना में क्यों जाएगा?”
राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पर बोलते हुए हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री कार्यालय और मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि इस परीक्षा में घोटाला हुआ है और सरकार दोषियों को बचाने में जुटी है।
उन्होंने कहा कि एसओजी की जांच में सामने आया है कि लाखों रुपये लेकर अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाया गया। सबूत होने के बावजूद कई रसूखदारों पर कार्रवाई नहीं की जा रही। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि सीएम कार्यालय के कुछ अधिकारी अपनी महिला मित्रों को बचाने के लिए जांच को प्रभावित कर रहे हैं।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी हमला करते हुए बेनीवाल ने कहा कि रीट लेवल-1 में भी भारी गड़बड़ियां हुई थीं, लेकिन उसे रद्द नहीं किया गया। अब भाजपा सरकार ने भी इस पर चुप्पी साध ली है। उन्होंने कहा कि “दिल्ली में लोग अब राजस्थान की डिग्री को फर्जी मानने लगे हैं। प्रदेश फर्जीवाड़ा और गैंगवार का अड्डा बन गया है।”
बेनीवाल ने कहा कि 26 अप्रैल से शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो जयपुर में एक लाख लोगों की रैली भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं की मांगों के लिए वे आखिरी सांस तक लड़ेंगे।
बेनीवाल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग को पूरी तरह भ्रष्ट बताते हुए इसके पुनर्गठन की मांग की। उन्होंने कहा कि आयोग अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही क्योंकि वह पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत और अब मुख्यमंत्री भजनलाल के नजदीकी हैं।
बेनीवाल ने दावा किया कि कांग्रेस और भाजपा के नेता आपस में मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने गिरफ्तारी से बचने के लिए भाजपा को उपचुनाव जिताने में मदद की।
सचिन पायलट पर तंज कसते हुए बेनीवाल ने कहा कि “उन्हें गर्मी से एलर्जी है, इसलिए वो सामने नहीं आते।” वहीं अशोक गहलोत पर कहा कि “वे अंदर ही अंदर राजनीति करते हैं।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



